लाहौल स्पीति: उपचुनाव से पहले बीजेपी को झटका लगा है. लाहौल स्पीति में हुए पंचायत चुनावों में जिला परिषद व बीडीसी सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित किया गया. जिला परिषद में 6 कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने बाजी मारी है, वहीं 4 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत मिली है.
लाहौल-स्पीति तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा का गृह क्षेत्र है. ऐसे में उपचुनाव से पहले ये परिणाम बीजेपी के लिए झटके से कम नहीं है. स्पीति घाटी के तीनों जिला परिषद सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने अपना कब्जा जमाया है. वहीं, लाहौल घाटी में 6 सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार और एक सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली है.
सोमवार को लाहौल स्पीति प्रशासन के द्वारा सुबह के समय वोटों की गिनती को शुरू किया गया था और शाम तक सभी उम्मीदवारों के चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया गए. केलांग जिला परिषद वार्ड से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कूंगा बौद् को 855 व बीजेपी समर्थित उम्मीदवार तेंजिन को मात्र 309 और आजाद उम्मीदवार अरुण को 297 वोट हासिल हुई. सिस्सू जिला परिषद वार्ड से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अनुराधा को 876, बीजेपी समर्थित उम्मीदवार प्रियंका चंदेल को 586 व आज़ाद उम्मीदवार सरिता मारपा को 194 वोट मिले.
स्पीति घाटी में लोसर जिला परिषद वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार छेरिंग संदुप को 661 वोट, कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार चंपा छेरिंग को 428 वोट मिले. जिला परिषद वार्ड काजा से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार मोना देवी को 1149 व कांग्रेस समर्थित छेरिंग योजनगब को 890 वोट मिले. सगनम वार्ड से बीजेपी समर्थित उम्मीदवार तेंजिन फगडोल को 1285 और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार छूनित डोलमा को 704 वोट मिले.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार (Deputy Commissioner and District Election Officer Neeraj Kumar) ने बताया कि पंचायत समिति के निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम केलांग प्रिया नागटा द्वारा निर्वाचित हुए सदस्यों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. पंचायत समिति सदस्य के लिए तिंगरेट वार्ड से दिलीप सिंह, सिस्सू से अंजू देवी, कोलोंग से टशी सोनम, कारदंग से नवांग, तांदी से भावना, शांशा से हीरा दासी, त्रिलोकनाथ से राकेश, गोंदला से प्रोमिला, गोशाल से विपिन कुमार, मूरिंग से दिनेश कुमार, तिन्दी से रीता, जाहलमा से प्रामिला देवी, उदयपुर से शीला और गोहरमा से प्रोमिला देवी निर्वाचित घोषित किए गए हैं. केलांग वार्ड से टशी केसंग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
ये भी पढ़ें:उपचुनावों में हमारी ही होगी जीत, जल्द की जाएगी नामों की घोषणा: CM जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें:कांग्रेस एकजुट लेकिन बीजेपी में गुटबाजी हावी, सीएम बदलने और बनने की लगी है होड़: आशा कुमारी