हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा में हेलीपोर्ट और आइस स्केटिंग रिंक स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - Congress MLA Ravi Thakur in Jispa

कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा में हेलीपोर्ट और आइस स्केटिंग रिंक स्थल का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम औपचारिकताएं अधिकारी जल्द पूर्ण करवाएं.

Congress MLA Ravi Thakur inspected Heliport
कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा में हेलीपोर्ट और आईस स्केटिंग रिंग स्थल का लिया जायजा

By

Published : Jun 2, 2023, 8:43 PM IST

लाहौल स्पीति:कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर जिस्पा में प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना के तहत निर्मित होने वाले हेलीपोर्ट के लिए चिन्हित भूमि का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के जिस्पा में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए 8 बीघा भूमि का चयन कर मामला पर्यावरण व वन मंत्रालय भारत सरकार को एफआरए की मंजूरी के लिए भेजा गया है और जल्द ही तमाम औपचारिकताएं भी पूरी कर ली जाएगी.

आइस स्केटिंग रिंक के लिए भूमि का भी किया निरीक्षण: उन्होंने कहा कि काजा में रंगरिक में भी भूमि को हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए 10 बीघा भूमि चयनित कर मामला पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है. इस मौके पर विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा में ही प्रस्तावित आइस स्केटिंग रिंक के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा व वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे को आइस स्केटिंग रिंग से जुड़ी तमाम औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने के लिए भी निर्देश जारी किए.

आइस स्केटिंग रिंक के लिए बनाई जा रही डीपीआर:विधायक रवि ठाकुर ने कहा की जिला लाहौल स्पीति में साहसिक व शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस्पा में आइस हॉकी रिंक के निर्माण के लिए डीपीआर बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस रिंक का उपयोग गर्मियों में भी ओपन एयर थिएटर के रूप में त्योहारों व मेलों आदि के आयोजन के लिए भी किया जाएगा. जिससे इस क्षेत्र की समृद्ध शाली संस्कृति को उजागर करने के लिए भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा.

खेल पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा:उन्होंने कहा कि इस आइस हॉकी रिंग के निर्माण से खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और परिसर में एक अत्याधुनिक छात्रावास भी बनाया जाएगा. परिसर में रॉक क्लाइम्बिंग के शौकीनों के लिए एक कृत्रिम दीवार भी बनाई जाएगी. जिससे इस क्षेत्र में शीतकालीन खेलों के साथ-साथ साहसिक खेलों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और विश्व के पर्यटन व शीतकालीन खेलों के मानचित्र पर अलग पहचान भी कायम होगी.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर बोले- कभी मंत्री नहीं रहे सुक्खू, विधायक से सीधे बन गए CM, सरकार में आने में लगेगा वक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details