हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता रवि ठाकुर ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ की बैठक - himachal congressa

हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों के मद्देनजर लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने लाहौल-स्पीति के जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर सहित जिला के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

Congress leader Ravi Thakur holds meeting with workers and officials
कांग्रेस नेता रवि ठाकुर ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Dec 21, 2020, 5:07 PM IST

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का रोस्टर जारी होने के समय से ही भाजपा और कांग्रेस पंचायत, बीडीसी, नगर परिषद और जिला परिषद के पदों पर जीत का दम भरने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में लाहौल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने लाहौल-स्पीति के जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर सहित जिला के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

कांग्रेस को बूथ स्तर करेंगे मजबूत

रवि ठाकुर ने बताया कि इस हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव हालांकि लाहौल में गर्मियों में होंगे लेकिन अभी से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के वोटरों की समीक्षा के साथ बूथ स्तर पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं में जोश भरा जा रहा है ताकि आज का युवा कांग्रेस की विचारधारा से परिचित होकर अपने और देश के भविष्य के लिए तन-मन-धन से सक्रिय होकर कार्य करे.

इस दौरान उन्होंने पट्टन वैली के उदयपुर, त्रिलोकनाथ, हींसा, किशोरी, थिरोट, कमरिंग, मूरिंग, जुंडा, जाहलमा, फूड़ा, शांशा, किरतिंग, तोजिंग, रांगवे, लोट, ठोलंग और तांदी गांव जाकर पार्टी के कार्यकर्ता और पंचायतों के पूर्व प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की.

ये भी पढ़ेंःमाकपा ने आंदोलनरत किसानों की मदद के लिए चंदा किया इकट्ठा

ABOUT THE AUTHOR

...view details