कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में ठंड से नदियां और झरने जम रहे हैं. इसके चलते शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लाहौल घाटी में रात के समय तापमान माइनस 30 डिग्री जाने से पानी जम रहा है. वहीं, उपमंडल काजा में दिन को भी माइनस 18 डिग्री तापमान दर्ज किया जा रहा है. लाहौल स्पीति के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को खून जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-शाम के समय लोग घरों में दुबक रहे हैं.
तापमान में कमी के चलते जम रहे झील झरने माइनस 30 डिग्री तापमान होने के चलते सभी पानी के प्राकृतिक स्त्रोत जम रहे हैं. इसके चलते लोग पानी के लिए बर्फ को पिघला कर इस्तेमाल कर रहे हैं. दिन के समय धूप खिलने से लोगों को हल्की राहत मिल रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-शाम इतनी ठंड पड़ रही है कि लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्य करने में भी मुश्किल हो रही है. ठंड से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग तंदूर का सहारा ले रहे हैं. वहीं, शहरों में हीटर का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है.
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा जताया है. ऐसे में कड़ाके की ठंड का असर और बढ़ने की उम्मीद है.
लाहौल स्पीति में माइनस में चल रहा तापमान ये भी पढ़ें: क्रिकेट खिलाड़ी रंजना को मिला ठाकुर वेदराम राज्य स्तरीय पुरस्कार, इन्हें भी किया गया सम्मानित