रामपुर: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन निचले व मध्य पर्वतीय इलाकों में हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर ऊंचाई वाले इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से पूरा इलाका ठंड की चपेट में है.
लाहौल-स्पीति में ताजा हिमपात से बढ़ा ठंड का प्रकोप, घरों में दुबकने को मजबूर लोग
हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बीते दो दिनों में ताजा हिमपात हुआ है. लाहौल स्पीति के कई क्षेत्र में ताजा हिमपात होने से इलाके में ठंड काफी बढ़ गई है.
हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बीते दो दिनों में ताजा हिमपात हुआ है. लाहौल स्पीति के कई क्षेत्र में ताजा हिमपात होने से इलाके में ठंड काफी बढ़ गई है. बीते दिनों मौसम थोड़ा खुलने के बाद जहां लोग कई महिनों बाद अपने खेतों का रुख करने लगे थे, वहीं ताजा बर्फबारी ने एक बार फिर सबको धरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है.
काजा के स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिन में काजा के क्षेत्र मे हुई फिर से बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ी है. जिसके कारण ग्रामीण अपने खेतों का रूख भी नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि इलाके में इस साल भारी बर्फबारी के कारण खेतों के काम नहीं हो पा रहे हैं. काजा के पिन वैली के लिए अभी तक सड़क बहाल नहीं हो पाई है. लोक निर्माण विभाग की टीम कई दिनों ने लगातार पिन वैली के लिए सड़क बहाल करने में जुटी हुई है. ऐसे में फिर से बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं.