हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज लाहौल घाटी पहुंचेंगे CM जयराम ठाकुर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण

लाहौल घाटी में बारिश (Rain in Lahaul Spiti) आफत बनकर बरसी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) भी शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर (Helicopter) के माध्यम से लाहौल घाटी में हुई तबाही का निरीक्षण करेंगे. इसके बारे में जिला प्रशासन को भी सूचना मिल चुकी है.

CM Jairam Thakur will visit Lahaul-Spiti on  30 July
फोटो

By

Published : Jul 29, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 6:22 AM IST

लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी में बारिश (Rain in Lahaul Spiti) आफत बनकर बरसी है. बादल फटने से नदी-नाले उफान पर हैं. लाहुल घाटी के तोजिंग नाले में लगातार बीआरओ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है तो वहीं स्थानीय युवक भी रेस्क्यू टीम की मदद करने में डटे हुए हैं. इसके अलावा महिला मंडलों द्वारा भी रेस्क्यू टीम को खाने पीने की चीजें मुहैया करवाई जा रही है.

पंजाब और हरियाणा के 50 से अधिक पर्यटकों को त्रिलोकीनाथ मंदिरकी सराय में रखा गया है. मंदिर प्रबंधन के द्वारा ही सभी पर्यटकों के खाने पीने की बेहतर व्यवस्था की गई है. इसके अलावा तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा (Technical Education Minister Dr. Ramlal Markanda) भी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

विडियो.

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) भी शुक्रवार सुबह हेलीकॉप्टर (Helicopter) के माध्यम से लाहौल घाटी में हुई तबाही का निरीक्षण करेंगे. इसके बारे में जिला प्रशासन को भी सूचना मिल चुकी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला से हेलीकॉप्टर से लाहौल घाटी के लिए उड़ान भरेंगे और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का भी हवाई मार्ग से निरीक्षण करेंगे.

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा (Technical Education Minister Dr. Ramlal Markanda) ने बताया कि सुबह से सर्च अभियान जारी है. भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण अस्त व्यस्त हुए जनजीवन को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में सभी लोग एकजुटता से एक दूसरे की मदद कर करे हैं.

ये भी पढ़ें-भाजपा ने कांग्रेस से 50 वर्षों का लेखा मांगा तो जवाब देना होगा मुश्किलः सीएम जयराम

Last Updated : Jul 30, 2021, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details