हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंद्रा नदी में गिरी गाड़ी का नहीं लगा सुराग, पांच लोग बताए जा रहे लापता - लाहौल का सिस्सू पुल

सिस्सू में शुक्रवार देर शाम एक गाड़ी चंद्रा नदी में जा गिरी. गाड़ी में पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं. अभी तक पुलिस को गाड़ी को कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.

सिस्सु पुल से गिरी गाड़ी
सिस्सु पुल

By

Published : Jul 18, 2020, 8:19 AM IST

लाहौल स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल में शुक्रवार देर शाम सिस्सू में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. सिस्सू पुल से एक गाड़ी साथ लगते नाले में जा गिरी. गाड़ी देखते ही देखते चंद्र नदी में समा गई.

बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में पांच से अधिक लोग सवार थे, जो खबर लिखे जाने तक लापता बताए जा रहे थे. प्रशासन को जैसे ही घटना की सूचना मिली एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्माणी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन शुरू किया गया. सिस्सू नाले के ऊफान पर बहने से न तो पुलिस टीम को गाड़ी का सुराग मिला है और ना ही उसमे सवार लोगों का कुछ पता लग पाया है.

पहले से टूटी हुई थी रेलिंग

एसपी राजेश धर्माणी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सिस्सू पुल से गुजर रही गाड़ी अचानक पुल से स्किड हो गई. यहां पर पहले से ही रेलिंग टूटी हुई थी, जिस कारण यह गाड़ी सीधे सिस्सू नाले में जा गिरी. उन्होंने बताया कि नदी के ऊफान पर बहने से गाड़ी का कुछ पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि कोकसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और शुक्रवार को मनाली के तरफ से आए सभी वाहनों व यात्रियों के किए गए पंजीकरण के आधार पर पुलिस सभी से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है, ताकि यह पता लग सके कि सिस्सू पुल से कौन सी गाड़ी गिरी है.

एसपी राजेश धर्माणी का कहना है कि सर्च आपेरशन को अंजाम दे रही टीम को नाले के एक हिस्से में गाड़ी की सीटें मिली हैं, जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी एसयूवी हो सकती है, जिसमें पांच से अधिक लोग सवार हो सकते हैं.

पुल की टूटी रेलिंग की मरम्मत की हुई थी मांग

यहां बतादें कि11जून को स्थानीय पंचायत प्रधान सुमन ने भी जिला प्रशासन और बीआरओ के अधिकारियों को ज्ञापन देकर पुल की रेलिंग के टूटे होने के बारे में अवगत करवाया था, जिससे लेकर उन्होंने पहले ही यह अंदेशा जताया था कि पुल की रेलिंग के टूटने से यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं देर रात तक सर्च ऑपेरशन जारी रखा गया.

सेना के अधिकारी ने दी हादसे की सूचना

केलांग एसएचओ मोती राम का कहना है कि पुलिस को सेना के एक अधिकारी ने हादसे की सूचना दी है. हलांकि कौन सी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई है इसका पता नहीं चल सका है. सिस्सू नाले के ऊफान पर बहने से सर्च ऑपरेशन को अंजाम देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस नाले का पानी कम होने का इंतजार भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details