लाहौल स्पीति: तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा (technical education minister dr ram lal markanda) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Pradesh Road Transport Corporation) द्वारा त्रिलोकनाथ से ताबो तक चलने वाली बस सेवा का त्रिलोकनाथ में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान राम लाल मारकंडा ने कहा कि लाहौल घाटी में स्थित ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकनाथ में 1 करोड़ की लागत से पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा. इस पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करने की पर्याप्त सुविधा रहेगी.
त्रिलोकनाथ में पार्किंग स्थल का निर्माण
बता दें कि त्रिलोकनाथ से ताबो तक चलने वाली बस 189 किलोमीटर का सफर तय करके ताबो पहुंचेगी. एक तरफ का किराया 420 रुपए होगा. उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) खुलने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटकों और धार्मिक स्थलों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में त्रिलोकनाथ में पर्याप्त पार्किंग स्थल की सुविधा बहुत जरूरी है. लोक निर्माण विभाग इस पार्किंग स्थल की टेंडर प्रक्रिया (parking tender process) भी शुरू कर रहा है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि त्रिलोकनाथ में लघु बस अड्डे के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा ताकि इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के लिए पहुंचने वाली बसों और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा का निर्माण हो सके. उन्होंने बताया कि धर्मशाला से त्रिलोकनाथ के लिए भी नई बस सेवा का शुरू होना प्रस्तावित है.
स्थानीय लोगों से कैबिनेट मंत्री की अपील