हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंत्री राम लाल मारकंडा ने त्रिलोकनाथ से ताबो के लिए बस सेवा का किया शुभारंभ, यहां जानिए किराया

By

Published : Jul 4, 2021, 8:27 PM IST

मंत्री राम लाल मारकंडा ने त्रिलोकनाथ से ताबो तक चलने वाली बस सेवा का त्रिलोकनाथ में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) खुलने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटकों और धार्मिक स्थलों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में त्रिलोकनाथ में पर्याप्त पार्किंग स्थल की सुविधा बहुत जरूरी है. मारकंडा ने कहा कि लाहौल घाटी में स्थित ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकनाथ में 1 करोड़ की लागत से पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा.

technical education minister dr ram lal markanda)
तकनीकी शिक्षा , जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा.

लाहौल स्पीति: तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा (technical education minister dr ram lal markanda) ने रविवार को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Pradesh Road Transport Corporation) द्वारा त्रिलोकनाथ से ताबो तक चलने वाली बस सेवा का त्रिलोकनाथ में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान राम लाल मारकंडा ने कहा कि लाहौल घाटी में स्थित ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिलोकनाथ में 1 करोड़ की लागत से पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा. इस पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क करने की पर्याप्त सुविधा रहेगी.

त्रिलोकनाथ में पार्किंग स्थल का निर्माण

बता दें कि त्रिलोकनाथ से ताबो तक चलने वाली बस 189 किलोमीटर का सफर तय करके ताबो पहुंचेगी. एक तरफ का किराया 420 रुपए होगा. उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) खुलने के बाद लाहौल घाटी में पर्यटकों और धार्मिक स्थलों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में त्रिलोकनाथ में पर्याप्त पार्किंग स्थल की सुविधा बहुत जरूरी है. लोक निर्माण विभाग इस पार्किंग स्थल की टेंडर प्रक्रिया (parking tender process) भी शुरू कर रहा है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि त्रिलोकनाथ में लघु बस अड्डे के निर्माण की संभावनाओं को भी तलाशा जाएगा ताकि इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के लिए पहुंचने वाली बसों और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा का निर्माण हो सके. उन्होंने बताया कि धर्मशाला से त्रिलोकनाथ के लिए भी नई बस सेवा का शुरू होना प्रस्तावित है.

स्थानीय लोगों से कैबिनेट मंत्री की अपील

डॉ राम लाल ने स्थानीय लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि नई सोच और तकनीक के अनुरूप सेब उत्पादन और रेशम उत्पादन को लेकर भी अपने रुझान को बढ़ाएं. उन्होंने बताया कि सेब और शहतूत के पौधों के लिए वित्तीय संसाधन भी उपलब्ध हैं. जरूरत इस बात की है कि लोग आगे आकर इस व्यवसाय को भी अपनाएं और अपनी आर्थिकी को और सुदृढ़ करें.

इन योजनाओं के तहत किसान उठा सकते हैं लाभ

इसके अलावा किसान प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना (Mukhyamantri Khet Sanrakshan Yojana ) और कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम के तहत भी लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों और पशुपालकों की सोसाइटी का गठन करके केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की योजना के माध्यम से लाहौल में दूध प्रसंस्करण, फूड प्रोसेसिंग उद्यम, हस्तशिल्प और हर्ब प्रोसेसिंग इत्यादि को लेकर कार्य योजना तैयार करने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं.

राम लाल मारकंडा ने महिला मंडल मुशादी और युवक मंडल शकोली के नवनिर्मित भवनों का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर होने वाले विकास और जन जागरूकता में महिला मंडल और युवक मंडल की महत्वपूर्ण भागीदारी रहती है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता पैदा करने की दिशा में भी इनकी भूमिका अहम रही है.

ये भी पढ़ें:निजी दौरे पर कुल्लू आ रहे हैं जेपी नड्डा, उपचुनाव की सरगर्मियां तेज

ये भी पढ़ें:वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई मनाली, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर लौटी रौनक

ABOUT THE AUTHOR

...view details