हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश के सबसे ऊंचे व लंबे रूट दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू, किराया मात्र 1548 रुपये - किराया मात्र 1548 रुपये

देश के सबसे लंबे व ऊंचे रूट दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू हो गई है. बस की बुकिंग ऑनलाइन भी हो सकेगी. कुल्लू-मनाली में एचआरटीसी कार्यालय में एडवांस बुकिंग उपलब्ध है. रोमांचित करने वाला 1026 किलोमीटर का सफर पर्यटक मात्र 1548 रुपये किराया देकर कर सकेंगे. यात्रा की अवधि 32 घंटे रहेगी. इस बस सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लाभ मिलेगा.

bus service started delhi leh road
दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू

By

Published : Jul 1, 2021, 10:23 AM IST

लाहौल-स्पीति: देश के सबसे ऊंचे व लंबे रूट(country's longest bus route ) दिल्ली-लेह सड़क मार्ग( delhi-leh road) पर अब निगम की बस सेवा शुरू हो गई है. जिला लाहौल-स्पीति(lahaul spiti) के मुख्यालय केलांग में एसपी मानव वर्मा ने सवारियों से भरी बस को लेह की ओर रवाना किया.

बीआरओ ने बनाया रिकॉर्ड

अटल टनल(atal tunnel) बनने से इस बार बीआरओ(bro) ने 28 मार्च को लेह मार्ग बहाल कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते एचआरटीसी अपनी दिल्ली-मनाली-लेह(delhi-manali-leh) बस सेवा शुरू नहीं कर पाया था. अब एक जुलाई से यह सेवा शुरू हो गई है. एचआरटीसी(hrtc) की मानें तो दिल्ली-मनाली-लेह देश का सबसे ऊंचा व लंबा रूट है. रोमांचित करने वाला 1026 किलोमीटर का सफर पर्यटक मात्र 1548 रुपये किराया देकर कर सकेंगे. यात्रा की अवधि 32 घंटे रहेगी. इस बस सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लाभ मिलेगा.

वीडियो

एडवांस बुकिंग उपलब्ध

बस की बुकिंग ऑनलाइन भी हो सकेगी. कुल्लू-मनाली(kullu-manali) के एचआरटीसी कार्यालय(hrtc office) में एडवांस बुकिंग(advance booking) उपलब्ध है. इस रोमांचक सफर में सैलानी अब 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे(rohtang pass) के सफर का आनंद नहीं ले सकेंगे. अब बस अटल टनल (atal tunnel)) होते हुए केलांग और केलांग से साढ़े 14 हजार फीट ऊंचे बारालाचा दर्रे(baralacha pass) सहित 17480 फीट ऊंचे तांगलांग और लाचूंगला दर्रे(tanglang and lachungla pass) को पार करेगी.

तीन चालक और दो परिचालक देंगे सेवा

एचआरटीसी केलांग(hrtc keylong) के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि पहली जुलाई से लेह के लिए बस सेवा शुरू की गई है. लेह से मनाली होते हुए दिल्ली के लिए तीन चालक व दो परिचालक होंगे. लेह से दिल्ली चलने वाली बस का पहला चालक लेह से केलांग तक सेवाएं देगा. दूसरा केलांग से सुंदरनगर तक, जबकि तीसरा सुंदरनगर से दिल्ली तक सुरक्षित सफर करवाएगा.

इस रूट पर दो परिचालक भी सेवाएं देंगे. लेह से चलने वाला परिचालक केलांग तक, जबकि दूसरा केलांग से दिल्ली तक सेवाएं देगा. दिल्ली से मनाली(delhi to manali) के बीच अधिकतर समय बस सेवा सुचारू रहती है. मनाली से लेह(manali to leh) के बीच सर्पीली सड़क में कई बार बस खराब हो जाती है. ऐसे में एचआरटीसी केलांग डिपो(hrtc keylong depot) की दूसरी बस तैयार रहती है. खराब होने की सूरत में केलांग से दूसरी बस भेजी जाती है.

ये भी पढ़ें: कृषि के ऋषि की सीख से दोगुनी होगी हिमाचली किसानों की आय, सवा लाख किसान सीख चुके हैं नेचुरल फार्मिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details