लाहौल-स्पीति: जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. बर्फबारी के चलते लोग एक गांव से दूसरे गांव भी नहीं जा पा रहे हैं. घाटी में मौसम साफ होने की सूरत में जिले की मुख्य सड़कों से बीआरओ ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.
बता दें कि इस बार घाटी की सभी सड़कें बर्फबारी से अवरुद्ध हो गई है. ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र दारचा, योचे, छिका-रारिक, नैनगाहर, गवाड़ी, कोकसर और सिस्सू जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से चार फीट तक हिमपात हुआ है. बीआरओ ने स्तींगरी से तांदी पुल तक सड़क से बर्फ हटा ली है जबकि उदयपुर से केलांग की ओर बढ़ते हर बीआरओ के डोजर जाहलमा पहुंच गए हैं.
इसके अलावा सिस्सू के नर्सरी के लिए भी बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. बीआरओ से रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ हटाकर सड़क को बहाल करेगा, जिससे आपदा की स्थिति में लोगों को सुरंग से मनाली भेजा जा सके. वहीं, बीआरओ का दावा है की मौसम ने साथ दिया तो घाटी की मुख्य सड़कों जल्द बहाल कर दिया जाएगा. मनाली की ओर बीआरओ ने रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल तक सड़क बहाल कर दी है.