लाहौल-स्पीति: घाटी के लिए अटल टनल रोहतांग खुलते ही बॉलीवुड की यूनिट ने यहां डेरा डाल दिया है. अभिनेत्री तब्बू, कियारा आडवाणी और अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां पहुंच गए हैं.
फिल्म भूल-भुलैया 2 की शूटिंग के लिए पहुंचे सितारे
तब्बू, कियारा और कार्तिक यहां अपनी फिल्म भूल-भुलैया 2 की शूटिंग के सिलसिले में यहां आए हैं. पहले यह फिल्म 31 जुलाई 2020 को सिनेमा घरों में रिलीज होनी थी. कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो सक थी. अब मनाली सहित लाहौल की हसीन वादियों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.