लाहौल-स्पीति:प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में हुई भारी बर्फबारी के बाद लाहौल में हिमखंड गिरने का क्रम शुरू हो गया है. शनिवार को भी लाहौल के यांगला गांव की पहाड़ी से हिमस्खलन हुआ है. हिमस्खलन होने से कई घरों तक भारी मलबा पहुंच गया, लेकिन नुकसान नहीं हुआ.
लाहौल घाटी में हिमखंड गिरने की चेतावनी
मनाली स्थित सासे ने भी कुल्लू-मनाली के साथ पूरी लाहौल घाटी में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है. वहीं मनाली से लेह जा रहे 32 ट्रकों के साथ 38 वाहन बारालाचा दर्रे के पास फंस गए हैं. इन वाहनों को निकालने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने दर्रे से बर्फ को हटाने के लिए मशीनें तैनात कर दी हैं. दर्रे में हुई भारी हिमपात के कारण इन ट्रक चालकों को अभी दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. मनाली-लेह मार्ग को बहाल करना बीआरओ के लिए चुनौती बन गया है.