कुल्लू: लाहौल-स्पीति के 99 प्रतिशत गांव सड़क सुविधा से जुड गए हैं. कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा ने यह जानकारी अपने स्पीति के चल रहे वर्तमान दौरे के पर दी.
उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमण्डल का हर गांव सड़क सुविधा से जुड़ा हैं जबकि लाहौल मण्डल की 28 पंचायतों में से सभी पंचायतें सड़क सुविधा से जुड़ी हैं
मात्र तीन गांव ऐसे हैं, जिन्हें सड़क मार्ग से जोड़ने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि घाटी की सभी सम्पर्क सड़कों को चरणबद्व तरीके से पक्का करने का कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-शहीदों की शौर्य गाथाएं पढ़ेंगे स्कूली छात्र, जयराम सरकार ने पाठ्यक्रम तैयार करने के दिए निर्देश
कृषि मंत्री ने कहा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये 45 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है.जिसके तहत जीव अमृत बनाने के लिये ड्रम व देसी गाय खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है.
प्रधानमंत्री जलशक्ति अभियान के तहत जिला लाहुल स्पीति के दो गांव शुमनम व झोलिंग 2 को जलग्राम के तौर पर गोद लिया गया है. इन गांवों में जल्द ही जल संरक्षण के लिए परियोजना तैयार की जाएगी. जल्द ही केन्द्रीय भूजल बोर्ड इन गांवों का दौरा करेगा तथा जल संरक्षण के संदर्भ में विस्तृत रिर्पोट तैयार की जायेगी
इसके अतिरिक्त कृषि मंत्री मारकंडा ने जन समस्याएं सुनी व अधिकारियों को जन शिकायतों का तुरन्त निपटारा करने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: सजने लगा चंबा का चौगान मैदान, जानिए ऐतिहासिक मेले का महत्व