लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी के तोजिंग नाला में अब तक रेस्क्यू टीम (Rescue Team) के द्वारा 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, बाकी लापता लोगों की तलाश अभी जारी है. 7 लोगों के शवों में चार शव मंडी जिला के टकोली के रहने वाले लोगों के हैं. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन नाला में आई बाढ़ के चलते 10 लोग लापता हो गए थे. बुधवार सुबह से ही रेस्क्यू टीम लगातार लापता लोगों की तालाश में जुटी हुई थी और शाम तक 7 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
बारिश के बीच भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. बारिश रेस्क्यू टीम के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में बाधा पैदा कर रही है. वहीं, लाहौल घाटी के नदी नालों में बुधवार को भी पानी उफान पर ही रहा. बादल फटने से केलांग के साकस नाले सहित, बिलिंग, लौट, शांशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में बाढ़ आ गई है. जाहलमा व साकस नाले में पानी अधिक आने से बीआरओ सहित किसानों-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. नाले में बाढ़ से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है.