हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्नो फेस्टिवल का 63 वां दिन कुरिम का आयोजन, ढोल नगाड़ों से भगाई बुरी शक्तियां - snow festival lahaul spiti

स्नो फेस्टिवल में बुधवार को लोअर-केलांग में कुरिम का पारंपरिक आयोजन किया गया. अनहोनी घटना से बचने के लिए कुरिम (धार्मिक पाठ तंत्र-मंत्र के साथ) का आयोजन किया जाता है. शाम के वक्त कुरिम को एक रैली के रूप में निकाला जाता है और खूब सीटी, ढोल, नगाढ़े और लामाओं द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ बुरी शक्तियों को दूर भगाया जाता है.

snow festival lahaul spiti
स्नो फेस्टिवल

By

Published : Mar 17, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 10:46 PM IST

लाहौल स्पीति: स्नो फेस्टिवल में बुधवार को लोअर-केलांग में कुरिम का पारंपरिक आयोजन किया गया. मान्यता है कि गुस्तोर के दौरान सभी असुर शक्तियां और डायन एक जगह इकट्ठा होते हैं और जिस-जिस जगह पर ये इकठ्ठा होते हैं. वहां कुछ अनहोनी घटना हो सकती है. इन असुर शक्तियों के इकट्ठा होने की जगह का ज्ञान लामा को बरबोग में हुए आयोजन के दौरान रात को स्वप्न में होता है.

भगाई जाती हैं बुरी शक्तियां

अगले दिन वह उस स्वप्न में देखे स्थानों के बारे में बताता है. कहा गया कि इस बार यह असुर शक्ति लोअर केलांग और अप्पर केलांग के बीच कहीं इकठ्ठा हुए हैं. अतः ऐसे स्थानों पर कोई अनहोनी होने की संभावना रहती है. इसी अनहोनी घटना से बचने के लिए इस कुरिम (धार्मिक पाठ तंत्र-मंत्र के साथ) का आयोजन किया जाता है. शाम के वक्त कुरिम को एक रैली के रूप में निकाला जाता है और खूब सीटी, ढोल, नगाड़े और लामाओं द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ बुरी शक्तियों को दूर भगाया जाता है.

वीडियो.

पढ़ें:दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पढ़ें:रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

Last Updated : Mar 17, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details