हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति के ग्रांफू-काजा सड़क पर भूस्खलन, 35 लोग फंसे

लाहौल घाटी में स्पीति को जोड़ने वाले ग्रांफू-काजा सड़क पर बुधवार देर शाम भूस्खलन हुआ है. इसके चलते इस सड़क पर सफर करने वाले 35 लोग भी फंस गए हैं. इनमें कुछ वाहन और कुछ मोटरसाइकिल भी शामिल हैं.

ग्रांफू-काजा सड़क
ग्रांफू-काजा सड़क

By

Published : Jun 16, 2021, 10:32 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला कुल्लू में जहां बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. तो वहीं मनाली के साथ लगती ऊंचाई वाली चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है. इसके अलावा लाहौल घाटी में भी बारिश का दौर दोपहर के बाद जारी रहा. वहां भी कुछ जगह पर बारिश के कारण पहाड़ियों से भूस्खलन हुआ है.

ग्रांफू-काजा सड़क

ग्रांफू-काजा सड़क पर लैंडस्लाइड

लाहौल घाटी में स्पीति को जोड़ने वाले ग्रांफू-काजा सड़क पर भी देर शाम भूस्खलन हुआ है. इसके चलते इस सड़क पर सफर करने वाले 35 लोग भी फंस गए हैं. इनमें कुछ वाहन और कुछ मोटरसाइकिल भी शामिल हैं. हालांकि भूस्खलन की सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन की मशीनरी भी सड़क को बहाल करने के लिए जुट गई है. लेकिन अभी तक की सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया जा सका है.

प्रशासन की लोगों से अपील

लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि भूस्खलन से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. वहीं, बीआरओ के द्वारा सड़क को बहाल किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मौसम के रुख को देखकर ही यात्रा करें और नदी-नालों से दूर रहें.

पढ़ें-कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर 21 जून से दौड़ेगी ट्रेन, रोमांचक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

ये भी पढ़ें-परवाणू पुलिस ने एक व्यक्ति से बरामद की तेंदुए की खाल, बेचने की फिराक में था आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details