लाहौल स्पीति: जिला कुल्लू में जहां बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. तो वहीं मनाली के साथ लगती ऊंचाई वाली चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है. इसके अलावा लाहौल घाटी में भी बारिश का दौर दोपहर के बाद जारी रहा. वहां भी कुछ जगह पर बारिश के कारण पहाड़ियों से भूस्खलन हुआ है.
ग्रांफू-काजा सड़क पर लैंडस्लाइड
लाहौल घाटी में स्पीति को जोड़ने वाले ग्रांफू-काजा सड़क पर भी देर शाम भूस्खलन हुआ है. इसके चलते इस सड़क पर सफर करने वाले 35 लोग भी फंस गए हैं. इनमें कुछ वाहन और कुछ मोटरसाइकिल भी शामिल हैं. हालांकि भूस्खलन की सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन की मशीनरी भी सड़क को बहाल करने के लिए जुट गई है. लेकिन अभी तक की सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया जा सका है.