लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में जहां वीरवार को मौसम खराब रहा तो वहीं, कई इलाकों में बर्फबारी भी हुई. अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी होने के चलते 300 वाहन भी फंस गए. सड़क पर बर्फ के कारण फिसलन बन गई. जिसके चलते लाहौल स्पीति पुलिस को रेस्क्यू अभियान पर चलाना पड़ा और वाहनों को मुश्किल से रेस्क्यू कर मनाली की ओर निकाला गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सु की ओर करीब 1900 वाहनों की आवाजाही हुई. अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर समय 3:15 बजे हल्की बर्फबारी शुरु होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनों को तुरंत वापस किया गया. जिस प्रक्रिया के दौरान लगभग 300 से ज्यादा वाहन कुल्लू पुलिस के अधिकार क्षेत्र (अटल टनल रोहतांग के दक्षिणी छोर) पर फिसलन बनी होने के कारण अटल टनल रोहतांग के अंदर फंस गए थे. जिस कारण अटल टनल के अंदर लगभग 3 किलोमीटर का जाम लग गया था. इस जाम को निकालने में लगभग एक घंटे का समय लगा और वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर भेजने की प्रक्रिया में जिला पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवान अभी भी लगे रहे.