कुल्लूः लाहौल स्पीति के उपमंडल उदयपुर से 9 किलोमीटर की दूरी पर पनग्रां नाले में हिमखंड गिरने से हड़कंप का माहौल है. उधर हिमखंड गिरने के बाद क्षेत्र में बर्फानी तूफान आया और इस बर्फानी तूफान से साथ लगते रतोली गांव में 12 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
बताया जा रहा है कि उन मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आई हैं. हालांकि हिमखंड गिरने और बर्फानी तूफान से जानी नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है. एसडीएम सुभाष गौतम ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रतोली गांव के समीप पनग्रां नाले में हिमखंड गिरा है. उन्होंने बताया कि यहां दूसरी बार हिमखंड गिरा है. उन्होंने बताया कि रतोली गांव के लिए टीम रवाना कर दी गई है जो वहां का जायजा लेगी और नुकसान का आकलन करेगी.