हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छिका में हिमस्खलन में दबे मजदूर की तलाश जारी, बर्फबारी बनी बचाव अभियान में बाधा

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के शिंकुला दर्रे के समीप छिका में रविवार की शाम अचानक से हिमस्खलन होने से बर्फ में दबे बीआरओ के मजदूर की तलाश जारी है. बता दें, हिमस्खलन से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं, जिले में फिर से मौसम खराब होने से बचाव अभियान को बीच में ही रोक दिया गया है. अब मौसम साफ होते ही बचाव अभियान शुरू किया जाएगा. (1 BRO labourer rescue operation continues in Chika) (Avalanche in Chika of Lahaul Spiti) (Avalanche in Shinku LA Pass in Lahaul Spiti)

2 died in Avalanche in Chika of Lahaul Spiti.
छिका में हिमस्खलन में दबे मजदूर की तलाश जारी.

By

Published : Feb 6, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 3:25 PM IST

लाहौल स्पीति- हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामले में यहां केलांग लेह सड़क मार्ग में शिंकुला दर्रे के समीप छिका में रविवार को शाम के समय हिमस्खलन हो गया जिसमें दो बीआरओ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अभी भी तीसरे बर्फ में दबे बीआरओ मजदूर की तलाश जारी है. वहीं, सोमवार को लाहौल घाटी में मौसम खराब हो गया और बर्फबारी का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है.

मौसम खराब होने से रोका गया बचाव अभियान- खराब मौसम के कारण बचाव अभियान फिलहाल रोक दिया गया है. जैसे ही मौसम साफ होता है तो उसके बाद फिर से मजदूर की तलाश की जाएगी. हालांकि दो मजदूरों के शवों को बीती रात ही निकाल लिया गया. यहां पर बीआरओ की टीम बर्फ को हटाने के कार्य में जुटी हुई थी कि तभी अचानक पहाड़ी से हिमस्खलन हो गया और बीआरओ की मशीनरी और तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए. हिमस्खलन होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत प्रशासन व बीआरओ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य को शुरू कर दिया गया.

छिका में हिमस्खलन में दबे मजदूर की तलाश जारी.

मौसम साफ होने पर व्यक्ति की तलाश होगी जारी-डीसी लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि शिंकुला और दारचा के बीच बीआरओ के लोग बर्फ हटाने का काम कर रहे थे. जब रविवार 4 बजे के करीब इस इलाके में एवलांच आया तो उसने बुलडोजर को अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि दुर्गम एरिया होने के कारण सैटेलाइट फोन के जरिए इस घटना की जानकारी दी गई. वहीं, टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 2 लोगों को बर्फ से निकाला गया. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 1 व्यक्ति को ढूंढने में टीम जुटी हुई है. घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, लेकिन मौसम साफ होने के बाद फिर से लापता व्यक्ति की तलाश की जाएगी.

ये भी पढ़ें:शिंकुला दर्रे के समीप हुआ हिमस्खलन, 2 मजदूरों की हुई मौत, 1 की तलाश जारी

Last Updated : Feb 6, 2023, 3:25 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details