हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गांव की सरकार: काजा उपमंडल में 13 पंचायतों में 11 पंचायतें निर्विरोध चयनित - snowfall in lahaul spiti

काजा खंड की 13 पंचायतों में से 11 पंचायतों में बीडीसी सदस्य, प्रधान उप प्रधान व वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन ली गई हैं. इसके साथ ही 12 बीडीसी सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. मतदान 17 जनवरी को होगा और इसी दिन मतगणना होगी.

11 panchayats elected unopposed in kaza
काजा उपमंडल में 13 पंचायतों में 11 पंचायतें निर्विरोध चयनित

By

Published : Jan 7, 2021, 6:35 PM IST

लाहौल स्पीति: नगर निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कार्यालय निर्वाचन अधिकारी पंचायत व खंड विकास स्पिति स्थित काजा में पंचायत चुनाव 2020-21 के तहत अब केबल खुरिक और काजा पंचायत में चुनाव होने हैं, खंड विकास स्पिति स्थित काजा की 13 पंचायतों में से 11 पंचायतें निर्विरोध चुन ली गई हैं. इसके साथ ही 12 बीडीसी सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. मतदान 17 जनवरी को होगा और इसी दिन मतगणना होगी.

खंड विकास अधिकारी ने चुने गए सदस्यों को दी शुभकामनाएं

इसके अलावा बीडीसी सदस्य के तीन पदों के लिए मतगणना 22 जनवरी को होगी. काजा खंड की 11 पंचायतों में बीडीसी सदस्य, प्रधान उप प्रधान व वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन ली गई हैं. खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप ने बताया कि निर्विरोध चुनी गई पंचायत के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं. स्पिति के लोगों ने मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि लोगों की राय है कि कोविड के चलते चुनाव करवाना काफी चुनौतीपूर्ण था. ऐसे में सर्वसम्मति से पंचायत प्रतिनिधियों का चुन लिया जाए. कोविड में निर्विरोध पंचायतें चुन कर स्पिति क्षेत्र के लोगों ने काफी अच्छा संदेश दिया है.

काजा और खुरीक पंचायत में विभिन्न पदों के लिए मतदान 17 जनवरी को आयोजित होगा. चुनावों में कोविड नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है. स्पिति में भारी हिमपात हुआ है. ऐसे में चुनावी प्रक्रिया में कई परेशानियां पेश आ रही है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह परेशानियों का समाधान कर रहा है. दोनों पंचायतों में अधिक से अधिक मतदान हो इसी को लेकर प्रशासन कार्य कर रहा है.

ये चुने गए निर्विरोध

लोसर पंचायत प्रधान रिगजिन डोल्मा, उप प्रधान यांगचेन लामो और बीडीसी सदस्य नामग्याल लामो, हल पंचायत से प्रधान कडुक कलजंग, उप प्रधान तेजिंन सिलडोम बीडीसी केशंक डोल्मा, किब्बर पंचायत से प्रधान डोल्मा छेरिंग, उप प्रधान तंडुप छेरिंग और बीडीसी सिंडुक डोल्मा, लांगचा पंचायत प्रधान छेरिंग पालडोल, उप प्रधान छेरिंग लामो बीडीसी आंगचुक टाकपा, डंकखर पंचायत प्रधान तेजिंन छोडन, उपप्रधान सर्व ज्ञयाचो बीडीसी सदस्य तिकित छोमो हैं.

वहीं, लालुंग पंचायत प्रधान टशी डोलकर, उप प्रधान बीडीसी सदस्य पदमा आग्मो, ग्यू पंचायत प्रधान पदमा दोरजे, उप प्रधान शिमेद दोरजे बीडीसी सदस्य कुंजुम यीशे, ताबो पंचायत प्रधान थोरेल दोरजे, उपप्रधान नवांग तंडुप, बीडीसी सदस्य तेजिंन, कुंगरी पंचायत प्रधान दोरजे तंडुप, उपप्रधान सोनम नमग्याल, बीडीसी संडुप दोरजे सगनम पंचायत प्रधान देंगचेन जांग्मो, उप प्रधान गटुक सोनम, बीडीसी सदस्य कुजुंक छोमो, डैमुल प्रधान, छेरिंग गटुक , उप प्रधान यीशे डोल्मा को निर्विरोध चुना गया है.

इसके साथ ही काजा पंचायत के सभी वार्ड सदस्य निविरोध चुने गए हैं. इनमें छेरिंग अंगदुई, रिंगजिम डोल्मा, नवांग छोजुम, रिजिन यूडोन, छबांग डोलकर और अमर सिंह हैं. इसके अलावा खुरिक पंचायत के वार्ड नंबर 1 से कलजग डोल्मा, वार्ड नबर चार से यंगचेन डोल्मा और वार्ड पांच से तेजिंन साक्या निविर्रोध चुन लिए गए हैं.

केवल दो पंचायतों में होगा चुनाव

स्पिति क्षेत्र के तहत केवल काजा और खुरिक पंचायत में चुनाव होगा. इसके अलावा 11 पंचायतें निर्विरोध चुन ली गई है. काजा प्रधान पद के लिए कलजंग पलटन और सोनम डोल्मा, उप प्रधान पद के लिए के लोटे, केशंग छुटुक, बीडीसी सदस्य पद के लिए काजा 1 से टाकपा तोयतो और आंगचुक दोरजे काजा 2 से छेरिंग दिकित और कुमारी सोनम यंगचेन उम्मीदवार हैं.

खुरिक पंचायत प्रधान पद के लिए सोनम डोलमा, देचेन आग्मो और लोबजंग लाछो उम्मीदवार हैं जबकि उप प्रधान पद के लिए कलजंग नामज्ञयाल, कलजंग तोपगे व संजीव कुमार उम्मीदवार हैं. इसके साथ ही बीडीसी सदस्य के लिए तेंजिन छोजोम, पदमा दिकित और लोबजंग लामो उम्मीदवार हैं. वार्ड नंबर दो से पंच पद के लिए सोग्ये डोल्मा और छेरिंग डोलकर, वार्ड नंबर तीन से छोडन और सोनम डोलमा चुनाव लड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 102 पंचायतें चुनी गईं निर्विरोध, चुनाव मैदान में हैं कुल उम्मीदवार 82,144

ABOUT THE AUTHOR

...view details