लाहौल स्पीति: नगर निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कार्यालय निर्वाचन अधिकारी पंचायत व खंड विकास स्पिति स्थित काजा में पंचायत चुनाव 2020-21 के तहत अब केबल खुरिक और काजा पंचायत में चुनाव होने हैं, खंड विकास स्पिति स्थित काजा की 13 पंचायतों में से 11 पंचायतें निर्विरोध चुन ली गई हैं. इसके साथ ही 12 बीडीसी सदस्य भी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. मतदान 17 जनवरी को होगा और इसी दिन मतगणना होगी.
खंड विकास अधिकारी ने चुने गए सदस्यों को दी शुभकामनाएं
इसके अलावा बीडीसी सदस्य के तीन पदों के लिए मतगणना 22 जनवरी को होगी. काजा खंड की 11 पंचायतों में बीडीसी सदस्य, प्रधान उप प्रधान व वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन ली गई हैं. खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप ने बताया कि निर्विरोध चुनी गई पंचायत के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं. स्पिति के लोगों ने मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा कि लोगों की राय है कि कोविड के चलते चुनाव करवाना काफी चुनौतीपूर्ण था. ऐसे में सर्वसम्मति से पंचायत प्रतिनिधियों का चुन लिया जाए. कोविड में निर्विरोध पंचायतें चुन कर स्पिति क्षेत्र के लोगों ने काफी अच्छा संदेश दिया है.
काजा और खुरीक पंचायत में विभिन्न पदों के लिए मतदान 17 जनवरी को आयोजित होगा. चुनावों में कोविड नियमों का पालन सख्ती से किया जा रहा है. स्पिति में भारी हिमपात हुआ है. ऐसे में चुनावी प्रक्रिया में कई परेशानियां पेश आ रही है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह परेशानियों का समाधान कर रहा है. दोनों पंचायतों में अधिक से अधिक मतदान हो इसी को लेकर प्रशासन कार्य कर रहा है.
ये चुने गए निर्विरोध
लोसर पंचायत प्रधान रिगजिन डोल्मा, उप प्रधान यांगचेन लामो और बीडीसी सदस्य नामग्याल लामो, हल पंचायत से प्रधान कडुक कलजंग, उप प्रधान तेजिंन सिलडोम बीडीसी केशंक डोल्मा, किब्बर पंचायत से प्रधान डोल्मा छेरिंग, उप प्रधान तंडुप छेरिंग और बीडीसी सिंडुक डोल्मा, लांगचा पंचायत प्रधान छेरिंग पालडोल, उप प्रधान छेरिंग लामो बीडीसी आंगचुक टाकपा, डंकखर पंचायत प्रधान तेजिंन छोडन, उपप्रधान सर्व ज्ञयाचो बीडीसी सदस्य तिकित छोमो हैं.