लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के काजा खंड में कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण के 100 फीसदी लक्ष्य को हासिल किया जा चुका है. 45 साल से अधिक आयु वर्ग और साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है,
साठ वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों को पहली और दूसरी दोनो डोज दी जा चुकी है. वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को अभी फिलहाल पहली डोज दी गई है. जल्द ही उन्हें दूसरी डोज दी जाएगी.
कोमिक गांव में 100 प्रतिशत टीकाकरण
जिले में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग को पहली डोज लगाए जाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कुछ दिनों में उनका भी टीकाकरण किया जाएगा. विश्व के सबसे ऊंचे गांव कोमिक में 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है. अभी इस गांव में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाना शेष है.
बर्फबारी ने डाला खलल
एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि स्पीति बर्फबारी के कारण कई महीनों तक अन्य हिस्सों से कटा रहता है. यहां पर गांव तक बर्फबारी में पहुंचने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर हमारे सामने काफी चुनौतियां थी.