कुल्लू: दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली कुल्लू की जुबैदा ने बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में भाग लेकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है.
72वें गणतंत्र दिवस प्रशस्ति पत्र से सम्मानित जुबैदा
जुबैदा ने हिमाचल से एनसीसी कैडेट के तौर पर भाग लिया था. अब जुबैदा ने देशभर में अखिल भारतीय बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. वही, जुबेदा को 72वें गणतंत्र दिवस पर एनससी डायरेक्टर जनरल की ओर प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है. जुबेदा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ एनसीसी निदेशालय से एकमात्र कैडेट तथा पूरे देश में एकमात्र एयर कैडेट है, जिसने एनसीसी डायरेक्टर जनरल से प्रशस्ति प्राप्त किया.
कड़ी मेहनत के दम पर हासिल किया मुकाम