हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, युवाओं को दी गई अहम जानकारी - तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

जिला मुख्यालय ढालपुर के बीडीओ कार्यालय में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान युवाओं को सरकार की योजनाओं से भी अवगत करवाया गया.

youth leadership training program concludes in kullu
युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन.

By

Published : Mar 1, 2020, 10:17 AM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर के बीडीओ कार्यालय में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. इस दौरान युवाओं को सरकार की योजनाओं से भी अवगत करवाया गया.

कार्यक्रम के समापन समारोह में युवा आईएएस अधिकारी महेंद्र पाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. युवाओं ने 3 दिनों तक शिविर में अपनी जानकारियों को साझा किया और समाज में अन्य युवाओं को जागरूक करने का प्रण भी लिया. इसके साथ ही युवाओं ने ग्रामीणों को भी सरकार की योजनाओं से अवगत करवाने का निर्णय लिया.

कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए आईएएस अधिकारी महेंद्र पाल ने कहा कि युवा समाज का जागरूक चेहरा है और वह समाज को बदलने की क्षमता रखता है. युवाओं को समाज बदलने की दिशा में भी काम करना चाहिए. इससे समाज एक नई दिशा की ओर चल सकेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को समय के महत्व को समझना चाहिए और किसी भी बात को पूछने में झिझक नहीं करनी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:-NH-5 पर वाहन खड़ा करना अब पड़ सकता है महंगा, किन्नौर SP ने दिए सख्त निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details