हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खीरगंगा ट्रैक पर गए युवक की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - मणिकर्ण घाटी

मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर घूमने गए एक युवक की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही, पुलिस युवक की मौत का कारण पता लगाने में जुट गई है.

Youth dies on Kheerganga track
फोटो

By

Published : Mar 30, 2021, 9:17 AM IST

कुल्लू :जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा ट्रैक पर घूमने गए एक युवक की मौत हो गई है, वहीं, सूचना मिलते ही मणिकरण पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हुई और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम कुल्लू अस्पताल में किया गया है और अब शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के कुनिहार के रहने वाले तीन युवक करण, निखिल और हिमांशु खीरगंगा ट्रैक पर घूमने के लिए गए थे. लेकिन खीरगंगा ट्रेक पर पहुंचकर निखिल को उल्टी शुरू हो गई और वह बेसुध हो गया. दोनों युवकों ने स्थानीय लोगों की मदद से निखिल को बर्षेणी तक लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

जांच में जुटी पुलिस

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही, आगामी कार्रवाई शुरू करते हुए युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़े:-दर्दनाक हादसा! चंबा में एक ही परिवार के 4 लोग और 9 पशु आग में जिंदा जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details