कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर के भुट्टी चौक के पास सोमवार को करंट लगने से झुलसे युवक की देर रात करीब 12 बजे मौत हो गई है. युवक की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया था. वहीं, रास्ते में ही दम तोड़ने पर रात को ही युवक को कुल्लू वापस लाया गया है. आज युवक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.
गौर रहे कि सोमवार को मान सिंह (32)करीब दो बजे बिजली के खंभे पर काम कर रहा था. इस दौरान युवक करंट की चपेट में आने से 95 फीसद झुलस गया था. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खंभे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया. चंडीगढ़ ले जाते हुए युवक ने चंडीगढ़ के पास देर रात करीब 12 बजे दम तोड़ दिया.
इसके बाद 108 एंबुलेंस में ही युवक को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू वापस लाया गया. यहां पर युवक का शव अस्पताल में रखा गया है. आज युवक का पोस्टमार्टम करने के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.