हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की IGMC ले जाते हुए मौत, तेज रफ्तार बाइक ने मारी थी टक्कर - बाइक की टक्कर से युवक की मौत

कुल्लू-भुंतर मार्ग पर बदाह में एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को टक्कर मारी थी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

SP office kullu
एसपी कुल्लू ऑफिस

By

Published : Sep 6, 2020, 9:23 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के कुल्लू-भुंतर मार्ग पर बदाह में एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा सड़क किनारे पैदल चल रहे युवक को टक्कर मारी थी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक से टक्कर लगने के बाद युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर किया था. शनिवार को आईजीएमसी शिमला ले जाते हुए युवक की रास्ते में मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को करीब 9:30 बजे बदाह में एक मोटरसाइकिल चालक ने सड़क पर चल रहे 22 वर्षीय विकास ठाकुर, पुत्र पुष्पेंद्र निवासी बदाह, कुल्लू को टक्कर मारी थी. जिसमें विकास ठाकुर घायल हो गया था. जिसे कुल्लू अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था.

जख्मों की ताव सहन करते हुये विकास ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मोटरसाइकिल चालक की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र प्यारे चंद निवासी हवाई शियाह कुल्लू के तौर पर हुई है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details