कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक युवक को जाति सूचक शब्द बोलने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. वहीं, युवक की शिकायत पर अब मनाली पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब आगामी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित टिकम राम निवासी शांघड, सैंज ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह मनाली के एक होटल में काम करता है.
7 फरवरी को जब वह होटल में अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन पार्टी में बैठा था तो वहां पर मौजूद एक युवक ने उसके साथ लड़ाई-झगड़ा व मारपीट की. इसके अलावा बार-बार जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकियां दी गई. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद कुछ लोग इसे बार-बार फोन पर भी जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. जिसकी इसके पास ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है.