हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में अफीम और हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने पंजाब के रहने वाले युवक से 8 ग्राम हेरोइन और 6 ग्राम चिट्टा पकड़ा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद गश्त के दौरान युवक को दबोचा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Youth arrested with opium and heroin in Manali
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : May 29, 2023, 3:55 PM IST

Updated : May 29, 2023, 5:38 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. वहीं, पर्यटन सीजन के चलते अब कई जगहों पर नशे का कारोबार भी बढ़ रहा है. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में भी नशे के कारोबार पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है और इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने अफीम और हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की है.

पुलिस ने अब अफीम और हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मनाली पुलिस से मिली सूचना के अनुसार थाना मनाली की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वन बिहार पार्किंग समीप फायर स्टेशन मनाली में एक गाड़ी की तलाशी ली तो दिलजोत सिंह विर्क (29 वर्ष) पुत्र श्री नवदीप सिंह विर्क निवासी संगतपुरा डाकघर व तहसील समाना जिला पटियाला (पंजाब) के कब्जे से 08 ग्राम अफीम व 6 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी के विरुद्ध थाना मनाली में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को अब अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

SP कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और नशे के कारोबार से जुड़े हुए सभी लोगों पर पुलिस नजर बनाए रखे हुए हैं. ऐसे में जिला कुल्लू की जनता भी नशा मुक्त कुल्लू बनाने में पुलिस का सहयोग करें.

Read Also-Bilaspur News: झंडूता के बडोल में पशुशाला में जिंदा जला बुजुर्ग, मौत

Last Updated : May 29, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details