कुल्लू :जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. कुल्लू पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी में भी एक युवक से 954 ग्राम चरस बरामद की है. वहीं, अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
मंगलवार की देर रात जरी पुलिस की टीम जब मलाणा सड़क मार्ग पर बने पुल पर गश्त पर थी तो उसी दौरान सामने से एक युवक आया और पुलिस को देखकर घबरा गया. शक के आधार पर पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद की गई. युवक की पहचान निरत राम निवासी चौकी जरी के रूप में हुई है. वहीं, जारी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.