कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड के थाच गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम निरमंड अस्पताल में करवाया गया. युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की इसके बारे में अभी पुलिस को कुछ भी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कुल्लू के उपमंडल निरमंड के ब्रो पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार सरघा पंचायत के उप प्रधान जीवन चौहान ने ब्रो थाना में सूचना दी कि थाच गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही एएसआई रमेश चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस टीम के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए निरमंड अस्पताल ले जाया गया.