कुल्लू: जिला कुल्लू के लंका बेकर में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि नदी किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं युवक की पहचान 32 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र बलबंत सिंह कपूरथला पंजाब के रूप में हुई है.
ब्यास नदी में मिला पंजाब के युवक का शव, 9 जुलाई को नदी में लगाई थी छलांग - टापू पुल
बताया जा रहा है उक्त युवक ने टापू पुल से 9 जुलाई को छलांग लगाई थी और वह दिमागी तौर पर थोड़ा परेशान चल रहा था. एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर परिजनों को सूचित कर दिया है और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा.
ब्यास नदी में मिला पंजाब के युवक का शव
बताया जा रहा है उक्त युवक ने टापू पुल से 9 जुलाई को छलांग लगाई थी और वह दिमागी तौर पर थोड़ा परेशान चल रहा था. एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर परिजनों को सूचित कर दिया है और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिमला में जल संकट! शहर में मटमैले पानी की हो रही सप्लाई