कुल्लू: जिला के भुंतर में गेस्ट हाऊस में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय प्रताप सिंह निवासी रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - हिमाचल न्यूज
भुंतर के गेस्ट हाऊस में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है
कॉन्सेप्ट इमेज
मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर में पुरानी पुलिस चौकी के पास स्थित गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति को खून की उल्टी हुई, जिसके उसके बाद उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल गेस्ट हाउस पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.