कुल्लू:ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट में हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी में पहली बार येलोहम्मर पक्षी देखा गया है. इसकी उपस्थित अब ई-बर्ड इंडिया पोर्टल पर भी दर्ज हो गई है. ई बर्ड इंडिया पोर्टल के अनुसार यह पक्षी लाहौल-स्पीति में पहली बार गणना में रिकॉर्ड हुआ है.
भारत में यह पक्षी बहुत कम संख्या में है. पिछले कुछ सालों से इसकी संख्या में भी कमी देखने को मिली है. इसका खुलासा 14 से 17 फरवरी को हुए पूरे विश्व में ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट से हुआ है. लाहौल में ई-बर्ड इंडिया पोर्टल पर वन विभाग के वरिष्ठ वनरक्षक शिव कुमार, वनरक्षक महेश, लोनिवि के कर्मचारी अमीर जस्पा और गुरु राणा ने इस बार येलोहम्मर, ओरेंज बुलफिंच, पाइन बंटिंग, एवेर्मेस रेडस्टार्ट, हिमालयन बज्जर्ड के साथ 39 पक्षियों की प्रजातियों को आगे रिपोर्ट किया है.
गौर रहे कि वह साल 2016 से ई-बर्ड इंडिया पोर्टल पर लाहौल में मौजूद पक्षियों पर रिपोर्टिगिं कर रहे हैं. येलोहम्मर पक्षी मुख्य रूप से मध्य एशिया की प्रजाति है, जो सर्दियों में दक्षिण एशिया की ओर रुख करते हैं. यह पक्षी बंटिंग परिवार से संबंधित है. इसके नाम से ही प्रतीत होता है कि यह पीले रंग का होता है. नर येलोहम्मर का सिर चमकीले पीले रंग, पीठ भूरे रंग की होती है, जबकि मादा येलोहम्मर फीके रंग की होती है.