हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शनिवार के दिन शनि देव के साथ भगवान हनुमान के पूजन से मिटेंगे कष्ट, जानें पूजा की विधि - worship of shani dev on saturday

सनातन धर्म के अनुसार शनिवार को शनि देव की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव का पूजन करने से भक्तों को शनि के बुरे प्रभावों से भी मुक्ति मिलती है. कुछ खास उपायों को अपना कर शनि महाराज जी बेहद प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा बरसती है.

Worshiping Lord Hanuman with Shani Dev on Saturday will remove all suffering.
शनिवार के दिन शनि देव के साथ भगवान हनुमान के पूजन से मिटेंगे कष्ट.

By

Published : May 5, 2023, 8:12 PM IST

Updated : May 6, 2023, 6:00 AM IST

कुल्लू:सनातन धर्म में हर दिन अलग-अलग देवी देवता की पूजा करने का विधान है और उससे व्यक्ति के भाग्य को भी बल मिलता है. ऐसे में शनिवार का दिन शनि देव का कहा गया है. न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि देव का पूजन करने से भक्तों को शनि के बुरे प्रभावों से भी मुक्ति मिलती है. वहीं, अगर शनिदेव की बुरी नजर किसी पर पड़ जाए तो उस व्यक्ति को जीवन भर कष्टों का भी सामना करना पड़ता है. शनि कृपा हासिल करने के लिए व्यक्ति को शनिवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए. अगर कोई व्यक्ति शनि की महादशा या साढ़ेसाती से परेशान है तो उन्हें ज्योतिष शास्त्र में लिखे हुए विधान से हनुमान, भगवान शिव और शनिदेव की आराधना करनी चाहिए.

इन उपायों से बरसेगी शनि देव की कृपा: कुल्लू जिले के मंदिर आचार्य आशीष शर्मा का कहना है कि शनिवार के दिन सूर्योदय के बाद पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और जल अर्पित करते हुए सरसों के तेल का दिया जलाना चाहिए. इससे व्यक्ति को शनि कष्टों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा शनिवार के दिन अगर कुत्ते की सेवा की जाए तो शनिदेव उससे भी प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन काले रंग के कुत्ते को सरसों के तेल में चुपड़ी हुई रोटी खिलानी चाहिए.

इन उपायों से जल्दी प्रसन्न होंगे शनि देव: वहीं, शनिदेव को लोबान भी काफी प्रिय है. शनिवार की रात को घर में लोबान जलाने चाहिए और लोबान के धुएं से घर में मौजूद सारी नकारात्मकता भी बाहर चली जाती है और घर के लोगों की सेहत भी अच्छी होती है. शनिवार की शाम को सूर्यास्त के बाद शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और दीपक में काले तिल के दाने भी डालने चाहिए. शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनि देव के मंत्र और चालीसा का पाठ भी करना चाहिए. शनि की कृपा पाने के लिए हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए और हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा काले रंग के वस्त्रों का दान करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं.

शनिवार के दिन इन चीजों का करें त्याग: वहीं, जो व्यक्ति शनि ग्रह की पीड़ा से ग्रसित है, उन्हें शनिवार के दिन शराब और मांस का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए और इस दिन नमक, लकड़ी, रबड़, लोहा, काले कपड़े, काली उड़द, चक्की, स्याही, झाडू, कैंची जैसी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

ये भी पढे़ं:शनि की 'साढ़े साती' से घबराएं नहीं, इन उपायों से जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

Last Updated : May 6, 2023, 6:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details