कुल्लू:सनातन धर्म में भगवान शिव के कहे जाने वाले काल भैरव का जन्मदिन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. वहीं, इस साल भी मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को काला अष्टमी मनाई जाएगी. कालाष्टमी को भगवान भैरव की जयंती के रूप में भी जाना जाता है. वहीं, इस दिन भगवान भैरव की पूजा अर्चना करने से जहां व्यक्ति को ग्रह जनित पीड़ा से मुक्ति मिलती है. वहीं, व्यक्ति को किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार 5 दिसंबर मंगलवार को काल भैरव जयंती मनाई जाएगी. हालांकि, अष्टमी तिथि 4 दिसंबर रात 9: 59 मिनट पर शुरू हो गई है, जो 5 दिसंबर रात 12:37 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार इस 5 दिसंबर को मनाया जाएगा. अष्टमी का दिन बाबा काल भैरव को समर्पित है और जिस दिन यह अष्टमी मंगलवार या रविवार को मनाई जाती है तो, इसे और अधिक शुभ माना जाता है. क्योंकि भैरव की पूजा के लिए मंगलवार और रविवार का दिन काफी शुभ माना गया है.
आचार्य विजय कुमार शर्मा का कहना है कि काला अष्टमी के दिन भगवान शिव के स्वरूप काल भैरव की पूजा करनी चाहिए और भगवान शिव या फिर भैरव के मंदिर में जाकर उनकी विशेष रूप से आराधना की जानी चाहिए. इसके अलावा शाम के समय भगवान शिव-पार्वती और भैरव की पूजा करने का भी विधान है. भगवान काल भैरव की पूजा में दीपक, काले तिल, उड़द और सरसों के तेल को अवश्य शामिल करें और व्रत पूरा करने के बाद काले कुत्ते को मीठी रोटियां भी खिलानी चाहिए. इसके अलावा भक्त को सात्विक रूप से भगवान काल भैरव की आराधना करनी चाहिए और भगवान भैरव को घर का बना ही बना हुआ प्रसाद ही चढ़ाना चाहिए.