कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुटा हुआ है. जिसके तहत पोलिंग पार्टियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन चुनावों में टशीगंग गांव (Tashigang Village of lahaul spiti) भी अपनी अहम भूमिका अदा करेगा. टशीगंग में स्थापित मतदान केंद्र दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र (World Highest Polling station Tashigang) है और यह मतदान केंद्र लाहौल स्पीति जिले के काजा उपमंडल के तहत आता है. यह मतदान केंद्र चीन की सीमा के साथ भी सटा हुआ है.
टशीगंग से पहले दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र हिक्किम में था, जो 4,446 मीटर की ऊंचाई पर स्थित था. लेकिन बाद में टशीगंग में भी 15,256 फीट की ऊंचाई पर मतदान केंद्र स्थापित किया गया और अब टशीगंग मतदान में दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है. हालांकि इन दिनों यहां तापमान माइनस में पहुंचना शुरू हो गया है और ऐसे में पोलिंग पार्टियों को भी यहां मतदान करवाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना होगा. लेकिन बीते लोकसभा उपचुनाव के दौरान यहां लोगों ने खुलकर मतदान किया था और लोकसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. इस बार यहां 52 मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे.