लाहौल स्पीति: देश भर में जहां वाहनों की तादाद बढ़ रही है. वहीं, वाहनों के लिए पेट्रोल व डीजल भी जगह-जगह पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं, पेट्रोल पंपों में आने वाले ग्राहकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसके लिए अब ऑनलाइन पेमेंट की भी व्यवस्था की गई है, ताकि अगर वाहन मालिक के जेब में कैश न हो तो वह मोबाइल के माध्यम से भी अब इसका भुगतान कर सकते हैं. जिससे वाहन मालिकों को भी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में एकमात्र पेट्रोल पंप ऐसा भी है. जहां पर अभी तक ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में हर साल बढ़ रहे वाहनों की संख्या व सैलानियों की संख्या को देखते हुए स्पीति घाटी के मुख्यालय के काजा में एकमात्र पेट्रोल पंप में भी अब जल्द ही डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की जाएगी.
लाहौल स्पीति जिले की स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा में दुनिया का सबसे ऊंचे स्थल पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा एक पेट्रोल पंप स्थापित किया गया है. यह पंप समुद्रतल से 12270 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. जहां पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं हैं. काजा पेट्रोल पंप में वाहन चालक अब गूगल पे से भी भुगतान कर सकेंगे. ऐसा होने पर काजा पेट्रोल पंप के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ जाएगा. पेट्रोल पंप में भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से सैलानियों के साथ आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि पेट्रोल पंप में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने के लिए कई बार पहले भी मांग की गई है. इस पंप का संचालन स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के द्वारा किया जाता है.
स्पीति घाटी में अब इंटरनेट सुविधा बेहतर होने से सैलानी इस उम्मीद से पेट्रोल पंप पहुंच रहे है कि यहां पेमेंन्ट ऑनलाइन की जाएगी. लेकिन ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होने से सैलानियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे स्पीति घाटी में इकलौता पंप होने से यहां पर रोजाना हजारों लीटर डीजल और पेट्रोल की खपत हो रही है. वहीं, काजा से 200 किमी दूर पूह और 150 किमी दूर गोम्पाथांग में अगला पेट्रोल पंप स्थित है.