हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया के सबसे ऊंचे पेट्रोल पंप में शुरू होगी Digital Payment, स्पीति घाटी आने वाले सैलानियों को मिलेगी सुविधा, ऑनलाइन पेमेंट न होने से झेलनी पड़ती है परेशानी - दुनिया के सबसे ऊंचा पेट्रोल पंप

देश का सबसे ऊंचा पेट्रोल पंप हिमाचल प्रदेश के स्पीति घाटी के मुख्यालय के काजा में स्थित है. यहां जल्द डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलने जा रही है. डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर... (world highest petrol pump kaza).

world highest petrol pump kaza
दुनिया के सबसे ऊंचे पेट्रोल पंप में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट (फाइल फोटो).

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 5:15 PM IST

लाहौल स्पीति: देश भर में जहां वाहनों की तादाद बढ़ रही है. वहीं, वाहनों के लिए पेट्रोल व डीजल भी जगह-जगह पर उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं, पेट्रोल पंपों में आने वाले ग्राहकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इसके लिए अब ऑनलाइन पेमेंट की भी व्यवस्था की गई है, ताकि अगर वाहन मालिक के जेब में कैश न हो तो वह मोबाइल के माध्यम से भी अब इसका भुगतान कर सकते हैं. जिससे वाहन मालिकों को भी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में एकमात्र पेट्रोल पंप ऐसा भी है. जहां पर अभी तक ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है. ऐसे में हर साल बढ़ रहे वाहनों की संख्या व सैलानियों की संख्या को देखते हुए स्पीति घाटी के मुख्यालय के काजा में एकमात्र पेट्रोल पंप में भी अब जल्द ही डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू की जाएगी.

लाहौल स्पीति जिले की स्पीति घाटी के मुख्यालय काजा में दुनिया का सबसे ऊंचे स्थल पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा एक पेट्रोल पंप स्थापित किया गया है. यह पंप समुद्रतल से 12270 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. जहां पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं हैं. काजा पेट्रोल पंप में वाहन चालक अब गूगल पे से भी भुगतान कर सकेंगे. ऐसा होने पर काजा पेट्रोल पंप के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ जाएगा. पेट्रोल पंप में भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से सैलानियों के साथ आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि पेट्रोल पंप में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने के लिए कई बार पहले भी मांग की गई है. इस पंप का संचालन स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के द्वारा किया जाता है.

दुनिया का सबसे ऊंचा पेट्रोल पंप (फाइल फोटो).

स्पीति घाटी में अब इंटरनेट सुविधा बेहतर होने से सैलानी इस उम्मीद से पेट्रोल पंप पहुंच रहे है कि यहां पेमेंन्ट ऑनलाइन की जाएगी. लेकिन ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होने से सैलानियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे स्पीति घाटी में इकलौता पंप होने से यहां पर रोजाना हजारों लीटर डीजल और पेट्रोल की खपत हो रही है. वहीं, काजा से 200 किमी दूर पूह और 150 किमी दूर गोम्पाथांग में अगला पेट्रोल पंप स्थित है.

लाहौल स्पीति जिले में इस समय चार पेट्रोल पंप के माध्यम से वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल उपलब्ध करवाया जा रहा है. इनमें लाहौल घाटी में तीन पेट्रोल पंप स्थापित हैं. जिनमें एक केलांग, एक तांदी, एक सिससू में स्थापित किया गया है. तान्दी और सिसु पेट्रोल पंप का संचालन एलपीएस सोसायटी के माध्यम से किया जाता है. जबकि काजा में एकमात्र पेट्रोल पंप यहां पर पेट्रोल व डीजल उपलब्ध करवा रहा है.

काजा पेट्रोल पंप. (फाइल फोटो).

स्पीति घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध है. इसके अलावा यहां पर बने बौद्ध मठों को निहारने के लिए भी देश-विदेश से हर साल हजारों सैलानी यहां पर पहुंचते हैं. यहां पर प्रसिद्ध की गोंपा, ताबो गोंपा, ग्यु गोंपा सहित कहीं ऐसे प्राचीन बौद्ध मंदिर है. जिनके दर्शनों के लिए सैलानी विशेष रूप से यहां पहुंचते हैं. इसके अलावा दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ ताशी गंग स्पीति घाटी में स्थित है वही दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर हिक्किम भी स्पीति घाटी में ही स्थित है.

'काजा पेट्रोल पंप में जल्द शुरू होगा ऑनलाइन भुगतान सुविधा': स्टेट सिविल सप्लाइज के महाप्रबंधक राजेश्वर गोयल ने कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे पेट्रोल पंप काजा में जल्द ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू किया जाएगा. राजेश्वर गोयल ने कहा कि इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं. इससे स्पीति घाटी पहुंचने वाले हजारों सैलानियों के साथ आम जनता को सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें-LPG Cylinder Price: फेस्टिव सीजन में मोदी सरकार का तोहफा, जानिए हिमाचल में कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details