हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मनाया गया विश्व रक्तदाता दिवस, युवाओं ने किया रक्तदान

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान जिला के विभिन्न युवा ब्लड बैंक पहुंचे और अन्य युवाओं को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2004 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी और तब से हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है.

blood donation
रक्तदान

By

Published : Jun 14, 2021, 2:24 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान जिला के विभिन्न युवा ब्लड बैंक पहुंचे और अन्य युवाओं को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया. क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

युवाओं से रक्तदान करने का आग्रह

स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने भी इस दौरान युवाओं से आग्रह किया कि वे रक्तदान के क्षेत्र में आगे आएं. डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि कुल्लू बैंक में 300 यूनिट रक्त एकत्र करने की क्षमता है. यहां से अन्य इलाकों के ब्लड बैंक में भी रक्त भेजा जाता है, ताकि किसी के जीवन को बचाया जा सके.

वीडियो

2004 में हुई थी रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत

गौर रहे कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2004 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी और तब से हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. हर साल इस दिवस पर अलग-अलग थीम रखी जाती है. इस साल की थीम है, 'खून दो और दुनिया को धड़कने दो'.

लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक करना उद्देश्य

विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक करना है. अगर लोग स्वेच्छा से रक्तदान करें तो ब्लड बैंकों में पर्याप्त मात्रा में खून उपलब्ध रहेगा, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीज को आसानी से खून चढ़ाया जा सके. इससे कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है. इसलिए रक्तदान करना जरूरी है.

रक्तदान करते हुए युवक.

स्वस्थ व्यक्ति को ही करना चाहिए रक्तदान

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, रक्तदान स्वस्थ व्यक्ति को ही करना चाहिए. कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो, वो रक्तदान कर सकता है. इसके अलावा रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन 45 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए.

इस वैज्ञानिक के नाम पर मनाया जाता है रक्तदान दिवस

नोबेल प्राइज विजेता साइंटिस्ट कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner) ने ही ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम खोजा था. आज ही के दिन यानी 14 जून को इस महान साइंटिस्ट का जन्म हुआ था. ब्लड ग्रुप्स का पता लगाने वाले कार्ल लैंडस्टीनर के जन्मदिन के दिन ही विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. कार्ल लैंडस्टीनर के द्वारा ब्लड ग्रुप्स का पता लगाए जाने से पहले तक ब्लड ट्रांसफ्यूजन बिना ग्रुप के जानकारी होता था. इस खोज के लिए ही कार्ल लैंडस्‍टीनर को सन् 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य ने शेयर की पिता वीरभद्र सिंह की फोटो, कहा: जल्द स्वस्थ होंगे पूर्व सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details