कुल्लू:केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर देशभर में मजदूरों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कुल्लू के ढालपुर में भी केंद्रीय ट्रेड यूनियन के समन्वय समिति की ओर से एक रोष प्रदर्शन का आयोजन किया गया व डीसी कुल्लू कार्यालय के बाहर धरना दिया गया.
संयुक्त समन्वय समिति के संयोजक राजेश ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से श्रम कानूनों में किए गए बदलाव से भारत व हिमाचल प्रदेश के करोड़ों मजदूरों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. इससे देश के लगभग 73% मजदूर श्रम कानूनों के दायरे से बाहर हो जाएंगे.
राजेश ठाकुर ने कहा कि ठेकेदार व मजदूर कानून बदलाव से करोड़ों मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा खत्म हो जाएगी और मजदूरों की स्थिति बंधुआ मजदूरों की तरह हो जाएगी. वहीं, 8 से 12 काम के घंटे होने से भी मजदूरों का शोषण बढ़ेगा और एक तिहाई मजदूर रोजगार से वंचित हो जाएंगे. श्रम कानूनों में बदलाव पूंजीपतियों व ठेकेदारों के फायदे के लिए है, जिससे मजदूरों का शोषण बढ़ेगा.