कुल्लू:विश्वभर में महिला दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके चलते कुल्लू में भी छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया.
कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में निजी शिक्षण संस्थान में छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आर्थिक सुदृढ़ता और आत्मरक्षा के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ कुल्लू डॉक्टर जयवंती ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही. मार्शल आर्ट खिलाड़ी हरीश कुमार भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को देशभर में अपने दम पर नाम कमाने वाली महिलाओं के उदाहरण दिए गए. डॉ. जयवंती ने प्रशिक्षु छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम होना और आत्मरक्षा के गुणों को धारण करना बहुत आवश्यक हो गया है.
उन्होंने कहा कि आज देशभर में कई महिलाओं ने जमीनी स्तर पर काम करके समाज के बीच उदाहरण पेश किया है. इन महिलाओं ने अपने साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी आर्थिक स्वावलंबन की ओर जोड़ा है,जिससे महिलाएं समाज में अपने आप को एक उदाहरण के तौर पर पेश कर सके.
डॉ. जयवंती ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा भी चिंता का विषय है. इसके चलते सभी छात्राओं को आत्मरक्षा का गुर भी सीखना चाहिए और अपने साथ-साथ अन्य महिलाओं को भी इस विधा में निपुण करना चाहिए.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को आर्थिक स्वावलंबन के बारे में जागरूक किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रण लिया कि वे भी जागरूक होकर समाज में अन्य महिलाओं के उत्थान के बारे में कार्य करेंगे.
ये भी पढ़ें:चंबा में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 2 लोगों की मौत, 3 घायल