कुल्लू: जिला के देवसदन में महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेटियां समाज का अभिन्न अंग है. इनकी अनदेखी और दूसरे दर्जे की नागरिक मानने की प्रवृति से कोई भी समाज उन्नति नहीं कर सकता. उन्होने कहा कि समाज को बेटियों के प्रति सोच में बदलाव लाने की आज भी आवश्यकता है.
डेजी ठाकुर ने कहा कि वर्षों पूर्व तक महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय रही है, लेकिन आज महिलाएं पढ़-लिख कर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं, उनके सामाजिक व आर्थिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भी बेटियों के साथ अनेक अप्रिय घटनाएं हो रही हैं, जिनका कड़ा विरोध किया जाना चाहिए.