हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाएं सम्मानित, कुल्लू के अटल सदन में SP ने किए सम्मानित

ढालपुर में जिला स्तरीय महिला दिवस अटल सदन में मनाया गया. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

कुल्लू में मनाया महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2019, 8:39 PM IST

कुल्लूः ढालपुर में जिला स्तरीय महिला दिवस अटल सदन में मनाया गया. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हकीकत ढांढा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

कुल्लू में मनाया महिला दिवस

मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली छात्राओं और महिलाओं को सम्मानित किया. समारोह में सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं में पत्रकारिता के लिए सृष्टि शर्मा व आशा डोगरा, साहित्य के क्षेत्र मे इंदु भारद्वाज, नन्हीं पर्यावरणविद कल्पना ठाकुर को पर्यावरण सरंक्षण के लिए तथा इसी तरह अन्य महिलाओं को भी समानित किया गया.

कुल्लू में मनाया महिला दिवस

एसपी कुल्लू ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं के योगदान से कुल्लू में नाटी आदि विधाओं में कई रिकार्ड बने हैं तथा वे चाहती है कि भविष्य में भी महिलाएं इसी तरह से आगे आएं और कुल्लू प्रगति की ओर आगे बढ़े. वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र आर्या ने बताया कि समारोह में लगभग 50 महिलाओं को सम्मानित किया.

सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आगे लाना है तथा साथ ही विशेष बच्चों को भी आगे लाना है, ताकि उन्हें बेहतर मंच प्रदान किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details