हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

LPG दाम में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस महिला विंग का प्रदर्शन, केंद्र सरकार को भेजा ज्ञापन - Kullu women protest

कुल्लू महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. डीसी कुल्लू के माध्यम से महिला कांग्रेस ने प्रदेश व केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजकर गैस सिलेंडर समेत अन्य खाद्य पदार्थों पर बढ़ रही महंगाई पर नियंत्रण का आग्रह किया है.

कुल्लू महिला कांग्रेस
Kullu mahila congress

By

Published : Feb 17, 2020, 5:44 PM IST

कुल्लू: केंद्र सरकार के घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर कुल्लू में सोमवार को महिला कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया.महिलाओं ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गैस सिलेंडर के दाम कम करने की मांग की. गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को लेकर जिला कुल्लू महिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन भी किया.

ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली का आयोजन किया गया. डीसी कुल्लू के माध्यम से महिला कांग्रेस ने प्रदेश व केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजकर गैस सिलेंडर समेत अन्य खाद्य पदार्थों पर बढ़ रही महंगाई पर नियंत्रण का आग्रह किया.

वीडियो रिपोर्ट

जिला कुल्लू महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अरुणा ठाकुर ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद केंद्र सरकार बौखला गई है. केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देने के बजाय गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

अरुणा ठाकुर ने बताया कि आज केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने की बात ही नहीं करना चाहती. देश में लाखों युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करके घरों में बेरोजगार बैठे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द गैस के दामों को कम किया जाए वरना घरों में काम कर रही महिलाओं को सड़कों पर उतरने के लए मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details