हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

8 किलोग्राम चरस संग महिला और पुरुष गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कुल्‍लू में पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस टीम ने सियुंड में एक महिला और पुरुष से 8 किलोग्राम चरस बरामद की है. दोनों आरोपी नेपाली मूल के हैं.

Bhuntar Manikarna Road
8 किलोग्राम चरस संग महिला और पुरुष गिरफ्तार.

By

Published : Feb 17, 2020, 3:17 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस ने नशा माफ‍िया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया हुआ है. नए साल की शुरुआत में ही पुलिस कई किलोग्राम चरस बरामद कर चुकी है. धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने नशे की खेप पकड़ी है.

पुलिस की टीम ने भुंतर-मणिकर्ण रोड पर सिउंड के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान पुलिस ने आठ किलोग्राम चरस के साथ महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी पैदल जा रहे थे और पुलिस को सामने देखकर दोनों आरोपी घबरा गए. पुलिस टीम ने शक के आधार दोनों आरोपियों की तलाशी ली. पुलिस वे आरोपियों के कब्जे से आठ किलोग्राम चरस बरामद की है, लेकिन दोनों आरोपियों के पास मौके पर कोई पहचान पत्र नहीं मिला.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी ने बताया चरस के साथ गिरफ्तार किए गए महिला और पुरुष नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस चरस कहां से और कहां ले जा रही थी, इसकी पूरी जांच की जा रही है.

बता दें कि वर्ष 2020 में कुल्लू पुलिस ने करीब 33 किलोग्राम से ज्‍यादा चरस बरामद की है.

ये भी पढ़ें:ऊना के छात्र ने साइकलिं में बनाया विश्व रिकॉर्ड, डीसी ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details