कुल्लू:जिला कुल्लू के उप मंडल बंजार में अचानक गोली लगने से एक महिला घायल हो गई है. फायरिंग से निकले छर्रे के चलते महिला घायल हुई है और उसका इलाज बंजार अस्पताल में किया जा रहा है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के गांव खाइण में दीप नेगी की पत्नी अंजना नेगी (45) छर्रे के लगने से घायल हुई है. (Firing Case in Kullu) (Firing in Banjar) (Woman injured in Firing in Banjar)
छत पर हुआ हादसा- महिला ने पुलिस को बयान दिया कि वह धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अपने मायके गांव तरगाली आई हुई थीं. इस दौरान सुबह वह अपने मायके में छत पर बैठी धूप सेंक रही थी. इस दौरान उसके साथ भाई सुरेन्द्र संधू व भतीजा नवीन संधू भी थे. अंजना ने बताया कि उसी समय अचानक एक धमाके की आवाज सुनाई दी और उसे एकदम ऐसा लगा कि उसकी दाहिनी बाजू व टांगें सुन्न हो रही हैं. उसने भाई व भतीजा को इस बारे में बताया और अचानक इस दौरान कूल्हे, थाई व बाजू से अचानक खून बहने लगा.