बंजार में महिला को जीप ने कुचला. कुल्लू: जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के नए बस अड्डे के समीप के दर्दनाक हादसा पेश आया. जिसमें एक पैदल चल रही महिला जीप की नीचे आने से घायल हो गई. वहीं, जब घायल महिला को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल ले जाया रहा था तो रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
वहीं, बंजार पुलिस की टीम ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर बाद पेश आया. जब बंजार के नए बस अड्डे के पास बिजली दफ्तर के नजदीक एक जीप चालक अपनी जीप को पार्क कर बाहर उतरा तो जीप अचानक चल पड़ी. जीप चालक द्वारा जीप को रोकने के भरसक प्रयास किए गए, लेकिन जीप ने सड़क पर तेज रफ्तार पकड़ ली. वहीं, कुछ दूरी पर एक महिला निर्मला उम्र 42 पत्नी महिंद्र सिंह गांव नाली सोझा बंजार सड़क किनारे पैदल चल रही थी जो जीप की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई.
वहीं, जीप कुछ दूरी पर जाकर सड़क से नीचे बनी दुकानों की ओर पलट गई. जहां पर पैदल चल रहे महिला और युवक जीप से बचने के लिए कूद पड़े और गनीमत यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई. वहीं, नए बस अड्डे में टैक्सी चालकों सहित स्थानीय लोगों द्वारा सबसे पहले घायल हुई निर्मला को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया. वहीं, डॉक्टर द्वारा महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, अब महिला के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं:Road Accident In Kullu: सिधवा में सड़क से नीचे गिरी गाड़ी, मुंबई की महिला की मौत