हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यास नदी में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त - ईटीवी भारत

पतलीकुहल सड़क मार्ग पर आसन के समीप पुलिस ने व्यास नदी से एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है.

व्यास नदी में मिला महिला का शव

By

Published : Jun 29, 2019, 11:39 PM IST

कुल्लू: पतलीकुहल सड़क मार्ग पर आसन के समीप पुलिस ने ब्यास नदी से एक महिला का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, अभी तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है.

स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि रायसन में ब्यास नदी के किनारे महिला का शव फंसा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के चलते शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. पुलिस की टीम ने अग्निशमन विभाग के कर्मियों को शव निकालने के लिए सूचित किया. सूचना मिलते ही कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया.

बता दें कि महिला के बाजू पर निशान पड़े हैं. वहीं, बाएं पैर की हड्डी भी टूटी हुई है. एएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.वहीं, शव के बारे में स्थानीय पुलिस चौकी व थानों को सूचित कर दिया गया है. फिहलाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details