हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में रामशिला पुल से ब्यास नदी में बुजुर्ग महिला ने लगाई छलांग, हुई मौत - कुल्लू पुलिस

कुल्लू के रामशिला में एक बुजुर्ग महिला ने पुल से नीचे ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया है. कुल्लू पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 7, 2021, 8:43 AM IST

कुल्लू:जिला मुख्यालय के साथ लगते रामशिला में एक बुजुर्ग महिला ने ब्यास नदी पर बने पुल छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस की टीम ने बुजुर्ग महिला के शव को बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया है. कुल्लू पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

पुलिस को सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला रामशिला पुल से ब्यास नदी में कूद गई है. इस सूचना पर एएसआई रविंदर सिंह थाना प्रभारी अखाड़ा बाजार कुल्लू के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ब्यास नदी के दोनों किनारों पर शव की तलाश की गई. तलाशी अभियान के दौरान नगर परिषद अखाड़ा बाजार कुल्लू के पास ब्यास नदी में महिला का शव बरामद हुआ और उसे फायर ब्रिगेड की सहायता से निकाला गया.

पुलिस ने जांच की शुरू

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी भी तरह की गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है. हालांकि, महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया है और विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता लगाया जाएगा. मृतक महिला के शव को शिनाख्त के लिए आरएच कुल्लू की मॉर्चरी में रखवाया गया है.

ये भी पढें:25 जून तक प्रदेश में प्रवेश करेगा मानसून, 11 जून से प्री मानसून की बौछारें होंगी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details