कुल्लू:जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ब्यास नदी के किनारे महिला का शव (Woman body found in Kullu) मिला है. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.पुलिस के मुताबिक मृतक महिला ने नीले रंग का सूट पहना हुआ है. उसका कद 5 फूट से ज्यादा है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
कुल्लू में ब्यास नदी किनारे मिला महिला का शव, पुलिस कर रही जांच - नदी किनारे मिला महिला का शव
कुल्लू की हाट पंचायत में ब्यास नदी किनारे महिला का शव मिला ( Woman body found in Kullu)है. महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक महिला के सिर पर चोट के निशान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहचान के लिए रखा शव:पुलिस के मुताबिक जिस जगह अज्ञात महिला का शव मिला है वह इलाका बजौरा की हाट पंचायत का है. शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहचान के लिए रखा गया है. एसएचओ भुंतर सुनील सांख्यान् ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी. ब्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है. मृतक महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों और पुलिस चौकियों में जानकारी दी गई है.
महिला के सिर पर चोट के निशान: उन्होंने कहा कि मृतक महिला की उम्र करीब 35 साल के आसपास लग रही है. महिला के सिर में चोट के निशान भी है. उन्होंने कहा कि जांच में साफ हो पाएगा असली कारण क्या रहा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अज्ञात महिला की पहचान के लिए शव को कुल्लू अस्पताल में रखा गया है. कोई जानकारी मिलने पर सूचित करे,ताकि महिला की शिनाख्त कर पता लगाया जा सके कि मामला क्या है.