कुल्लू:नशे के खिलाफ प्रदेश भर में पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. वहीं, पुलिस ने चरस माफिया पर शिकंजा कसते हुए भुंतर से सैंज की एक महिला को 949 ग्राम चरस के गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि एक महिला जो नशा तस्करी से संलिप्त थी उसकी सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर भुंतर पुलिस की टीम ने मंगलवार को भुंतर के सेरीबेहड़ में सैंज की महिला को उसके क्वार्टर से 949 ग्राम चरस के साथ गिरफतार कर लिया. उन्होंने बताया कि महिला पिछले दिनों मनाली में 986 ग्राम चरस के साथ पकड़ी गई ढालपुर शिशा माटी की महिला के साथ मिल कर चरस तस्करी का काम करती थी.